बस्ती। उत्तर प्रदेश खो-खो संग के सचिव चंद्रभान सिंह द्वारा पत्र जारी कर यह सूचना दी गई है की बस्ती मंडल में खो-खो खेल की गतिविधियों को चलाने के लिए मंडल में समिति का गठन किया गया है जिसमें राम सिंह को प्रभारी रणधीर सिंह को कोऑर्डिनेटर तथा अखिलेश सिंह को कन्वीनर के नया रूप में नियुक्त किया गया है ।
यह सभी लोग मिलकर बस्ती जनपद के साथ ही पूरे मंडल के में खो-खो खेल के प्रचार एवं प्रसार हेतु खो-खो खेल के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिले स्तर तक समस्त इकाइयों का गठन में अपना सहयोग करेंगे ।
नवनियुक्त पदाधिकारी को बस्ती जिले की खो-खो संगठन अध्यक्ष नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम वर्मा आदि ने बधाई दिया।