महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय आज भगवान राम लाल के दर्शन पूजन करने के लिए अयोध्या आये और सर्व प्रथम पुण्य सलिला माँ सरयू के पवित्र जल से स्नान कर पूजन अर्चन कर प्रार्थना की । तत्पश्चात अयोध्या में सरयू नदी में यात्रियो और दर्शनार्थियों की सेवा में तत्पर जल वाहिनी के बोटिंग का आनंद लिया । हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय को वोटिंग करा रहे जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य और कांस्टेबल नित्यानंद यादव के साथ नौका बिहार किया । बोटिंग के अवसर पर जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य और तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव ने बताया कि आज हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय बहुत ही अनमोल पल थे जो हम लोगों ने बिताये ।