रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के निजी नलकूप संयोजनों पर सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली की सुविधा उपलब्ध।*
संत कबीर नगर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंध में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव सहित उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कृषकों के द्वारा देखा और सुना गया।
इसी क्रम में योजनांतर्गत 01 अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने की घोषणा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई।
इस अवसर पर आयोजित जनपद में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, विशिष्ट अतिथि मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की खुशहाली को दुगुनी गति देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में कृषकों को लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पीडी संजय नायक, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश सिंह, अधीक्षण अभियन्ता रमेश सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, अधि0अभि0 रणधीर कुमार, अधिशाषी अभियन्ता प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में कृषकगण आदि उपस्थित रहे।
*