महाविद्यालय समाज का अभिन्न अंग है : हरीश द्विवेदी

बस्ती – महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस्ती में आज पंडित शिवहर्ष उपाध्याय शैक्षिक सप्ताह समापन / पुरस्कार वितरण एवम वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा हरीश द्विवेदी सांसद बस्ती, विशिष्ट अतिथि प्रो रीना पाठक,प्राचार्य शिव हर्ष किसान पी जी कॉलेज बस्ती,प्रो सुचिता त्रिपाठी प्राचार्या बी एन के बी पी जी कॉलेज अंबेडकर नगर,प्रो अभय प्रताप सिंह प्राचार्य ए पी एन पी जी कॉलेज बस्ती, डॉ पंकज सिंह,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक संजय द्विवेदी,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ला,ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, रोजगार मेला का आयोजन किया गया।तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने अतिथियों का स्वागत बुके व मोमेंटो देकर किया ,प्राचार्या ने अतिथि स्वागत उद्द्वोधन में कहा की सीमित संसाधन में बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा महाविद्यालय द्वारा दिया जा रहा ,छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों से शैक्षिक संवर्धन को बढ़ावा दिया जा रहा है, कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि बस्ती के सांसद मा हरीश द्विवेदी ने महाविद्यालय में शुद्ध पेय जल के प्लांट का, स्मार्ट क्लास का एवम रोजगार मेला का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि मा हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन मे कहा कि महाविद्यालय समाज का अभिन्न अंग है, जिसके विकास के लिए समाज के सभी लोगो को मिलकर प्रयास करना होगा सरकार समान्य शिक्षा के साथ ही साथ तकनीकि शिक्षा,व्यवसायिक शिक्षा,स्वरोजगार प्रशिक्षण व सृजन की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है,जिससे समाज का आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हो रहा है।महिला शिक्षा को सरकार बढ़ावा दे रही है,जिससे महिला सशक्तिकरण की संकल्पना पूरी हो सके,और सामाजिक विकास की गति और तीव्र हो,जिससे समाज के सभी वर्ग खुशहाल रहे,अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में समाज सेवी सुनील मिश्रा,ओम प्रकाश अरोरा,भाजपा नगर अध्यक्ष आलोक पांडेय, डॉ पंकज सिंह को महाविद्यालय के विकास में सहयोग देने हेतु सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नूतन यादव एवम डॉ. सुधा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन समाजशास्त्री डॉ रघुवर पाण्डेय ने किया ,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. सीमा सिंह, डॉ वीना सिंह,डॉ. स्मिता सिंह,डॉ. सुहासिनी सिंह, डॉ. रुचि श्रीवास्तव ,कु. प्रियंका सिंह , डॉ. संतोष यदुवंशी, डॉ. प्रियंका मिश्रा डॉ. कमलेश पाण्डेय, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव एवं दुर्गेश गुप्ता ,गिरिजा नंद राव, अरुण मणि त्रिपाठी,कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्या उपाध्याय अनुराग शुक्ला,के साथ समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
*डॉ रघुवर पाण्डेय*
मीडिया प्रभारी
महिला पी जी कॉलेज बस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *