अयोध्या18 फरवरी रामनगरी अयोध्या में प्रयागराज मेडिकल एसोसिएशन एवं टू व्हील थ्रील के नेतृत्व में 23 डॉक्टर्स 2 वकील दो पहिया साइकिल से 163 किलोमीटर की यात्रा तय करके प्रयागराज मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कमल सिंह व डॉक्टर अनिल मिश्रा के नेतृत्व में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे अयोध्या जहां अयोध्या बाईपास पर आईएमए की अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडे के नेतृत्व में सभी डॉक्टरों का बुके देकर माला पहनकर स्वागत किया गया। प्रयागराज से आए हुए डॉक्टरों का कहना है कि अयोध्या में आकर दिल बहुत प्रसन्न हुआ, योगी मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं ईश्वर उनको और लंबी आयु दे ,अयोध्या आईएमए के डॉक्टरों ने हमारा स्वागत किया ,हम लोग आज करेंगे रामलला का दर्शन पूजन रात्रि करेंगे अयोध्या में ही विश्राम, इस मौके पर डॉ प्रवीण मौर्य सचिव ,डॉ डी आर भुवन, डॉ नानक सरन पूर्व सीएमओ प्रयागराज, डॉ हरिओम यादव रहे मौजूद।