बस्ती 18 फरवरी बस्ती एवं संत कबीर नगर मे सूचना विभाग में कार्यरत रत्नेश चौधरी का हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक मृत्यु हो गई है उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई उन्हें कैली चिकित्सालय बस्ती लाया गया लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं पाए इतनी कम उम्र में मृत्यु से उनका परिवार टूट गया है पत्रकारगण रत्नेश की मृत्यु पर अत्यंत दुखी है। सहायक सूचना निदेशक बस्ती मंडल बस्ती श्री प्रभाकर तिवारी एवं सूचना विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने रत्नेश की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।