अनुराग लक्ष्य, 11 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। उनकी तबियत ठीक नहीं है, किसी खास बीमारी के हमले की वजह से उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज काबिल डॉक्टरों की देख रेख में चल रहा है।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार 10 फरवरी को अस्पताल में दाखिल किया गया। 73 साल के हो चुके अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को शनिवार की सुबह अचानक सीने के दर्द की शिकायत पर उन्हें भारती किया गया है। फिलहाल उनकी तबियत में सुधार है। ऐसा डॉक्टरों ने बताया ।
अपनी डांसिंग परफार्मेंस के लिए मशहूर रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण सम्मान से विभूषित किया जा चुका है। आज कल कई शोज़ में बतौर जज की भी भूमिका में नज़र आ रहे हैं। और आगामी फिल्म,बाप, के लिए खासे उत्साहित हैं। जिनका दर्शकों को बेचैनी से इंतज़ार है।