अनुराग लक्ष्य, 10 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
फिल्मी दुनिया की अगर एक तरफ दुश्मनी की चर्चा होती है तो वहीं दोस्ती के नगमे भी गए जाते हैं। इसी सच्चाई के साथ सारा अली खान और अनन्या पांडे अभी हाल ही मे करड़ जौहर के , काफ़ी विद करड़ सीजन 8, के एक एपिसोड में साथ नज़र आईं।
अब इन दोनों अभिनेत्रियों को फिल्म कॉकटेल बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडाक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा गया। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि सारा अली खान और अनन्या पांडे दोनों अभितेरियां , कॉकटेल 2, का हिस्सा बन सकती हैं।
हालांकि इसके बारे में इन दोनों अभिनेत्रियों का कोई बयान अभी नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि अगर यह अभिनेत्रियां फिल्म कॉकटेल टू का हिस्सा बनेंगी तो दर्शकों को काफी सुखद अनुभूति का एहसास होगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले सारा अली खान के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण फिल्म कॉकटेल में साथ नज़र आए थे। इसके साथ इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोमन इरानी और रड दीप हुड्डा भी साथ नज़र आए थे।
इसे कहते हैं अच्छे रिश्ते और अपने अपने अंदाज़ में काम करने का हुनर। पिता सैफ अली खान ने जो ज़मीन हमवार की, अब उनकी बिटिया रानी उसको अच्छी तरह फिल्मों में कैश कर रही हैं और सफ़ल भी ।