सादर अवगत कराना है कि दिनांक 21/01/24 को कमांडेंट 42वीं वाहिनी के निर्देशन में सीमा चौकी रूपईडीहा के कार्य क्षेत्र में श्री बासुकी नन्दन पाण्डेय (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा क्षेत्र में चौकसी व सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के मद्देनजर संयुक्त गश्त किया गया।
ये संयुक्त गश्त सीमा स्तम्भ संख्या 651/2 से 651/8 के नजदीक अंतराष्ट्रीय सीमा से लेकर रूपईडीहा बाजार ,बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन तक किया गया तथा इसमें स्थानीय लोगों के बीच आपसी भाईचारा एवं लोगों में सुरक्षा की भावना का संदेश दिया गया।
इस संयुक्त गश्त में श्री बासुकी नन्दन पाण्डेय (सहायक कमांडेंट) 42वी वाहिनी, के साथ 10 बल कार्मिक एवम ट्रैकर डाॅग (लामर) के साथ पुलिस के श्री शमशेर बहादुर सिंह (थाना प्रभारी आदर्श थाना रूपैडिया) 24 पुलिस कर्मियों सहित कुल 36 कार्मिको ने भाग लिया।
इस संयुक्त गश्त के कुछ छायाचित्र आपके अवलोकनार्थ हेतु प्रस्तुत है ।
सादर
दिलीप कुमार
उप कमांडेंट (प्रचालन)
42वी वाहिनी बहराइच-1