पति पत्नी ने 2 लाख में नाबालिग बालिका का किया सौदा 

कटनी फरवरी (आरएनएस)। विजयराघवगढ़ पुलिस ने एक बड़े मामले में कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका को बेचने के आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने किशोरी को 2 लाख रुपये में बेच दिया था।
जानकारी के मुताबिक अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह ठाकुर की टीम के द्वारा नाबालिंग बालिका को मंदसौर में दो लाख में बेचने वाले आरोपी नितिन जैन, उसकी पत्नी प्रीति जैन जो कि वर्ष 2022 से फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिये 10-10 हजार रूपए के घोषित ईनामी आरोपियों को गुजरात से पकडऩे में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पत्रकारवार्ता में बताया कि विगत 14 फरवरी को फरियादी ने स्वयं की नाबालिक बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण किए जाने की रिर्पोट थाने में दर्ज कराई थी। जिसे पुलिस ने धारा 363 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्ध कर तत्परता से विवेचना शुरू की और नाबालिक बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। नाबालिक बच्ची से घटना क्रम के सम्बंध में पूछतांछ की गई जिसने बताया कि उसे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्नी बनाकर रखा गया था। और उसके मरने के बाद दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया था उक्त मामले के 03 आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर धारा 363 इजाफा धारा 366 (क), 376, 370, 376 (डी) 376 (2) एन, 376 (3), 354 (क), 34 भादवि, 3, 4, 5, 6 (जे), (आई) 5 (जे), 11, 12, 16, 17 पाक्सो एक्ट 3 (1) (डब्लू, 2, ए (2) व्ही, एससीएसटी एक्ट में जेल भेज दिया गया था। दिसम्बर 2023 में मामले के फरार आरोपी रंजीत उर्फ रणजीत सिंह पिता स्व. मोती सिंह सिसोदिया उम्र 28 वर्ष ग्राम सातलखेडी पुलिस थाना भानुपरा जिला मंदसौर से भैरू सिंह पिता पूर सिंह सोंधिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम खडग़पुरा थाना पीडावा जि़ला झालावाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया है, तथा आरोपी लाल सिंह साँधिया पिता अमर सिंह सोंधिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कादमी थाना सुसनेर जिला आगर मालवा को गिरफ्तार किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *