6 मजिस्ट्रेट नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे वृद्धा आश्रम की

बस्ती 09 फरवरी 2024 सू.वि., पांच हॉस्टल तथा बनकटा स्थित वृद्ध आश्रम के नियमित मॉनिटरिंग के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने 6 मजिस्ट्रेट तैनात करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बनकटा वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध व्यक्तियों के लिए मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आवश्यक होने पर वहां अतिरिक्त धन की व्यवस्था भी कराई जाएगी। उन्होंने सीडीओ, एडीएम तथा अन्य उप जिला अधिकारियों को नोडल नामित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुए इसमें शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समिति की बैठक कराकर छात्रवृत्ति के प्रकरणों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उत्पीड़न के 71 प्रकरण लंबित है, इनकी धनराशि शीघ्र शासन से मंगवाकर पीड़ित व्यक्तियों को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर निर्धारित निर्माण कार्य शुरू कराए। उल्लेखनीय है की जनपद में कुल 27 गांव इस योजना में चयनित है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी विकास लालजी यादव तथा अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *