अभियान चला कर ऋण वसूली के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने

बस्ती 09 फरवरी ,जिला सहकारी बैंक द्वारा कुल 15.17 करोड़ के सापेक्ष 1.44 करोड़ मात्र 9.49 प्रतिशत अल्पकालीन ऋण वसूली की गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अभियान चलाकर ऋण वसूली करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 116 समितियांें में 34000 सदस्य है। इनके माध्यम से समितियों का क्रियाकलाप बढ़ाकर बैंक लाभ अर्जित करें।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि समितियों का कंप्यूटराइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने उर्वरक उठान एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा किया। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र संचालन की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्टोर कोड तत्काल प्राप्त करने का निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना के अंतर्गत 10 गोदाम, भंडारण योजना अंतर्गत 14 सहकारी समितियो का मरम्मत कराया गया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि 48 समितियों द्वारा भारत सरकार के बीज भंडारण की सदस्यता ली गई है तथा सीधे उनसे बीज प्राप्त करके किसानों को वितरित किया जा रहा है।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि जिला सहकारी बैंक के पास 88 करोड़ रूपया जमा है, जिसमें से मात्र एक करोड़ 44 लाख रुपया ऋण वितरित किया गया है। रुपया 3.77 करोड़ राइटअप करने के लिए शासन से मार्ग निर्देशन प्राप्त किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चंद्र, एआर कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के सचिव बीपी गौतम, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता तथा खंड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *