गोरखपुर २९ जनवरी ।ठण्ड एवं शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित को दृष्टिगत सभी बोर्डों के जनपद में संचालित राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व स्व० वित्त पोषित समस्त विद्यालयों में पठन पठान को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 29 व 30 को बंद करने का निर्देश दिया सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधक इसका अनुपालन करेंगे अनुपालन न करने वाले प्रधानाचार्य व प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को 9:30 बजे से 3:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है।
साथ में विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा में ही बैठाया जाय। बाहर / खुले में विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जायेगा। विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव हेतु प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाये रखा जाय, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।