भाजपा सरकार में सनातन धर्म बुलंदी पर- बद्री प्रसाद यादव 

पौली। संतकबीरनगर 24 जनवरी भारत विकसित यात्रा बुधवार को विकास खन्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गागरगाड व गौरापार पहुँची जहाँ लोगों ने जोरदार स्वागत किया  इसके बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चल रहे एलईडी वाहन द्वारा मौजूद् लोगो को मोदी की गारंटी के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियाँ दी गई मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव  ने बताया कि सरकार जहां एक तरफ तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा कर लोगों को लाभान्वित कर रही है वहीं सनातन को ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले जाकर के खड़ा कर दिया है 500 वर्षों से लंबित मंदिर निर्माण, धारा 370 जैसा निर्णायक कार्य करके देश के साथ-साथ सभी जन समुदाय का विकास का रास्ता प्रशस्त कर रही है। सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए  श्री यादव ने बताया कि जवान और किसान के लिए शिक्षा का स्तर ऊंचा होना चाहिए शिक्षा का स्तर ठीक होने पर तकनीकी खेती और शिक्षित होने पर देश की सेवा के भाव पर भी अच्छा असर पड़ेगा।
इस मौके पर राममिलन यादव,साधु यादव,बिनय पाण्डेय, कपिल देव कनौजिया, अनिल जायसवाल,महेंद्र यादव, सूर्य नाथ शर्मा, बाबूराम शर्मा, अनिल अग्रहरी, रोहीत, रामभरोस, बिनय कुमार, बृजेश यादव,बिरेंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *