ट्रक के चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत

बस्ती 23 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के  धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पौली स्थित सेन्ट्रल बैंक के सामने मंगलवार को  एक 70वर्षिय बृद्ध का ट्रक की चपेट मे आने से उस समय मौत हो गई । जब वह सेन्ट्रल बैंक से निकलकर  सडक पार कर रहा था। सूचना पर पहुँची पुलिस गम्भीर रुप से घायल बृद्ध को सीएससी मलौली ले गई। जहाँ चिकित्साको ने मृतक घोषित कर दिय।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के चन्दौली माफी निवासी पूर्णमासी पुत्र अवतार मंगलवार को अपने घर से पौली स्थित सेन्ट्रलबैक रोसया बाजार मे बैंक खाते मे रुपए की जानकारी लेने पहुँचे। एकाउंट मे पैसे की जानकारी लेकर  सडक पार करने लगे। की तेज गति से आ रहे ट्रक कि चपेट मे आकर गिर गये। और गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस सीएचसी मलौली ले गई । जहाँ जाचोपरान्त डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया।
जिसकी सूचना चौकी प्रभारी पौली अमित कुमार चतुर्वेदी को हुई तो अपने हमराही सिपाहियों के साथ तेज गति से भाग रहे ट्रक का पीछा करते हुए दौड़ा लिए जिसे आगे धनघटा से पहले पकड़  थाने ले जाकर ड्राइवर और गाड़ी पर  दंडात्मक कार्रवाई कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *