बस्ती 23 जनवरी जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 307-हर्रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर एवं 311-महादेवा (अ.जा.) के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, मतदेय स्थलों/मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन करा दिया गया है। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने दी है।