भोजन वितरण कर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा व्यापार अधिकार मंच

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या20 जनवरी व्यापार अधिकार मंच संगठन के पूर्व घोषित तृतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीरामचंद्र जी की आरती पूजन व भोग के साथ भोजन वितरण श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रामपथ रिकाबगंज प्रमुख सहयोगी आकाश जायसवाल जी के प्रतिष्ठान अलका टावर के रामपथ पर जय सियाराम के जयकारे के साथ किया गया।जो निरंतर २५ जनवरी तक चलेगा, इस अवसर पर संयोजक सुशील जायसवाल ने कहा कि २२ जनवरी को ५५० वर्षों से कई पुश्तों के इंतज़ार के बाद श्रीरामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान संगठन की श्रीराम लला सेवा रामसेतु निर्माण में गिलहरी की सेवा की भाँति, इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत हज़ारों साधू संत सहित देश के विशिष्ट अतिथि एवं करोड़ों रामभक्त लगातार आने वाले हैं। इसलिए महा दीपोत्सव मनाने के साथ अपने सामर्थ्य अनुसार सभी की सेवा एवं श्रीराम लला का ह्रदय से स्वागत करें।आज के भोजन वितरण में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा कर रहे मोहित सिंह बॉबी, कक्कू भाई उप्पल, राजेश सागर, अमित दिवाकर, आर के यादव, विकास अग्रवाल, अभिषेक सिंह चिंटू, प्रशांत गुप्ता, संदीप गुप्ता, रत्नाकर मिश्रा, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, आशुतोष श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, सत्येंद्र गुप्ता,सक्षम श्रीवास्तव, विकास जायसवाल विशाल श्रीवास्तव, रविंद्र नाथ जायसवाल, घनश्याम जायसवाल जी का स्वागत संयोजक सुशील जायसवाल, कमल कौशल, आकाश जायसवाल, पंडित पंकज ने पटका पहना कर किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *