महेन्द्र कुमार उपाध्याय/अनुराग लक्ष्य संवाददाता
अयोध्या १६ जनवरी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी के द्वारा 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अयोध्या में लगातार राम भक्त दर्शन पूजन करने आ रहे है l जिसको लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा आयुष मंत्रालय को निर्देशित किया गया है की अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को चिकित्सा सुविधा बेहतर मुहैया हो इसके लिए जगह जगह होमियोपैथी विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन पूर्व में भी राम भक्तों की सेवा के लिए किया जाता रहा है जिसके क्रम में आज प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी के निर्देश के क्रम में अयोध्या जनपद में कई जगह होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l जिसमे कनक भवन छोटी देवकाली रामपथ , और तुलसी उद्यान में होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए होम्योपैथिक शिविर में कई चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को देखा गया l निदेशक होम्योपैथिक लखनऊ डॉक्टर अरविंद वर्मा लखनऊ ,प्रोफेसर अब्दुल वाहिद यूनानी निदेशक लखनऊ , डॉ विजय पुष्कर प्राचार्य बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अयोध्या , डॉक्टर अजय कुमार जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी अयोध्या कैंप स्थान कनक भवन , छोटी देवकाली रामपथ, और तुलसी उद्यान आदि का आयुष सचिव लीना जौहरी के दिशा निर्देश पर आज तीनों कैंप का निरीक्षण किया गया l कैम्प निरीक्षण के अवसर पर डॉक्टर इन्द्रा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी , चंद्रमणि फार्मासिस्ट , राजू लाल , राकेश कुमार द्विवेदी चिकित्सा अधिकारी तुलसी उद्यान , राजेश कुमार फार्मासिस्ट , वेद प्रकाश शर्मा , डॉक्टर गौरी देवी चिकित्सा अधिकारी, श्री रोशन लाल फार्मासिस्ट, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा चिकित्सा अधिकारी , अमरेंद्र कुमार यादव फार्मासिस्ट , विजय कुमार , डॉक्टर दीपा सिंह चिकित्सा अधिकारी , अनिल कुमार फार्मासिस्ट , अनुराग महाजन , डॉक्टर बृजेश वर्मा , सूरज सिंह फार्मासिस्ट , प्रदीप शर्मा , संदीप कुमार मिश्रा , डॉ रईस अहमद, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ राम शबद यादव , जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे lआयुष सचिव ने परखी निशुल्क होम्योपैथिक कैम्प की हकीकत , दिखी संतुष्ट अयोध्या l माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय आयुष मंत्री की इच्छानुसार देश व प्रदेश में जन जन तक आयुष औषधियों का लाभ पहुँचे इसी को दृष्टिगत रखते हुए भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है l निशुल्क कैम्प स्थल कनक भवन , छोटी देवकाली रामपथ, और तुलसी उद्यान आदि का निरीक्षण आयुष सचिव द्वारा किया गया और हो रहे मरीजों के इलाज और परामर्श से पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखे l