सिद्धार्थनगर 16 जनवरी सीमा चौकी प्रभारी खूनवा से जशवंत कुमार, सहायक कमान्डेंट, 43वीं वाहिनी के नेतृत्व में एस.एस.बी और सीमावर्ती ग्राम प्रधानो एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ ग्रामीण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया I जानकारी देते हुए उज्जल दत्ता, कमान्डेंट 43वी वाहिनी ने बताया कि अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक किया गया I बैठक के दौरान श्री जशवंत कुमार, सहायक कमान्डेंट, 43वीं वाहिनी द्वारा ग्रामीणों के समस्या के बारे में जाना गया और लोगों से आतंरिक सुरक्षा, युवायों को स्वरोगार के प्रति जागरूक करने शिक्षा के महत्व, नशा मुक्त भारत अभियान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता विषय पर चर्चा किया गया I और लोगों से अपील किया गया की कोई भी अवैध गतिविधि की जानकारी एवं विदेशी नागरिक अवैध रूप से सीमा पार करता है तो उसकी सूचना सशस्त्र सीमा बल व् स्थानीय पुलिस को दे I साथ ही सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले एवं प्रशिक्षित होने पर आस-पास के युवायों को भी प्रशिक्षित करे।