अनुराग लक्ष्य, 16 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
ज़िंदगी जब दौड़ती है तो रगों में बहने वाला खून भी दौड़ता है, और इस दौड़ में जिसमें साहस और योग्यता होती है वोह अपनी मंजिल पर जरूर पहुंचता है । यही बात शिक्षा जगत के ऐसी ही एक शख्सियत पर लागू होती है दुनिया ए अदब जिन्हें शाह मुहम्मद अहमद के नाम से जानती है और पहचानती है। जो शिक्षा जगत के छेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
मौका था अंजुमन इस्लाम गर्ल्स हाई स्कूल कुर्ला में आयोजित तकरीरी प्रतियोगिता, जिसमें बतौर जज की भूमिका में नज़र आए।
इस तकरीरी प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्हें उनकी योग्यता के अनुसार परशस्ति पत्र और पृष्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लेक्चरर शाह मुहम्मद अहमद सर को भी शिक्षा के छेत्र में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।