बस्ती १३ जनवरी कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन कर पशुओं की जांच कर दवा व मिनरल मिक्चर वितरित कर पशुओं के निरोग रखने के टिप्स दिए।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान सच्चिदानंद यादव, इंद्र कुमार चौधरी, डा फजील खान ने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सच्चिदानंद यादव ने कहा कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले के माध्यम से पशुपालकों के दरवाजे तक सेवाएं दे रही है। जिससे पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और उनकी आमदनी बढ़ाई जा सके।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ फजील खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुओं की जांच समय-समय पर होना नितांत आवश्यक है। सरकार मोबाइल वेटरनरी की सुविधा दी है। आप लोग टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपने दरवाजे पर चिकित्सकों की टीम बुला सकते हैं। साथ ही साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
प्रधान प्रतिनिधि पंकज पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किए।
मेले मे डा० वशिष्ठ पांडे, विमल कुमार, इंद्र कुमार चौधरी, ओमकार चौधरी, राजेश यादव, रमेश चौधरी, जिया लाल यादव, राधेश्याम, ओम प्रकाश यादव, सावित्री यादव, पिंटू पांडे, झिनकान गुप्ता, जालू यादव, कुंतल पांडे, रामप्रीत, सुखदेव, पिंटू पांडे, बब्बू पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।