बस्ती।4 जनवरी आदर्श कोटेदार संघ की एक आवश्यक बैठक ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद करीम के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में आदर्श कोटेदार संघ के प्रदेश महासचिव दीप नारायण राय ने कहा कि जब तक हम लोगों की लंबित मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम सभी लोग खाद्यान्न का वितरण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हड़ताल का समर्थन सभी कोटेदारों द्वारा किया जा रहा है और यह अभी आगे भी जारी रहेगा। ज्ञात हो कि अपने लंबित मांगों को लेकर प्रदेश के कोटेदार एक जनवरी से ही हड़ताल पर है। ब्लाक अध्यक्ष मो0 करीम ने कहा कि कमीशन वृद्धि को लेकर काफी दिनों से सरकार से कहा जा रहा था लेकिन केन्द्र और राज्य की सरकारें राशन डीलरों की परेशानी को नही सकमझ रही, जिसके चलते हम सभी कोटेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश की सरकार कमीशन नहीं बढ़ती तब तक कोई भी कोटेदार राशन का वितरण नहीं करेगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव दीप नारायण राय, ब्लॉक अध्यक्ष कप्तानगंज मोहम्मद करीम, अनिल सिंह, राम प्रकाश, जितेंद्र तिवारी, भीम यादव, सुनील तिवारी, अजय, राम शब्द, गजाधर, परदेसी, संजय, राम केश, कमलेश, जोखन प्रसाद, महेश, हजारी, नितराम, बाबूराम तथा अजय दुबे सहित कप्तानगंज ब्लाक के अन्य कोटेदार मौजूद रहे।
Post Views: 316