बस्ती 30 दिसंबर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा,करियापार राउत, बस्ती-सदर, बस्ती में नववर्ष 2024 के आगमन पर विधालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर खुशी का इजहार किया।इसके उपरांत बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।विधालय के उत्कृष्ट खो-खो खिलाड़ियों कौशल,अमर सिंह यादव, लक्ष्मी,अनीता यादव, प्रियंका शर्मा,खुशी यादव को ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल ने किया।इस अवसर पर प्रशिक्षित अध्यापक आकाश कुमार,संजय आर्या,व्यायाम शिक्षक रामपुर शाहनवाज अंसारी ,पुष्पलता, आदित्य,अनिकेत, साधना,प्रीती,आनंद राव,सुल्तान, सानिया,हिमांशु,अनुज,अरुण, प्रियंका यादव, प्रतिभा,नाजिया,आरिफा,रसोईया सुनीता,भानमती सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।