रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की पहल सराहनीय-डा. सुरेश चन्द्र कौशल

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा रविवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन करते हुये प्रमुख अधीक्षक एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुरेश चन्द्र कौशल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य मरीजों के लिये वरदान की तरह है। ऐसे मरीज जो आर्थिक कारणों से इलाज कराने में संकोच करते हैं उन्हें शिविर में निःशुल्क औषधि दिया जाना रोटरी बस्ती ग्रेटर का सराहनीय कदम है।
जिला आयुष चिकित्साधिकारी एवं क्लब के ट्रेनर डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि रोटरी द्वारा प्रायः निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की सेवा की जाती है। कहा कि ठंड में जरूरतमंदों में कम्बल वितरण की तैयारी की जा रही है। बताया कि शिविर में लगभग 450 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया।
क्लब अघ्यक्ष रोटेरियन प्रतिभा गोयल ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अगला मेडिकल कैम्प वृद्धाश्रम में जनवरी में तय किया गया है।
चिकित्सा शिविर में डा. आलोक रंजन वर्मा,  डा चन्दा सिंह, डा. आर.एन. चौधरी, डा. श्याम नरायण   चौधरी, डा. मनोज कुमार मिश्रा डा. लालजी यादव, डा. अतुल श्रीवास्तव, डा. शिवमांगी गौड, डा. आलोक कुमार आदि ने मरीजों का उपचार किया।
निःशुल्क शिविर को संचालित करने में  चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन किशन कुमार गोयल, विनय मौर्या,  राम दयाल चौधरी, राजेश्वरी देवी आदि ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *