बनकटी में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मंत्री दयाशंकर सिंह ने बढाया हौसला

सांसद खेल महाकुंभ बडा अवसर-ई. अरविन्द पाल

परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह का फूल मालाओं के साथ स्वागत

बस्ती 10 दिसम्बर। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार खेल और खिलाड़ियों को विश्व पटल पर स्थान दिलाने के लिये प्रयास कर रही है। सांसद खेल महाकुंभ ऐसा अवसर है जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों से देश को विश्व स्तरीय खिलाड़ी प्राप्त होंगे। यह विचार प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने व्यक्त किया। उन्होने रविवार को बनकटी विकास खण्ड के संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में 8 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर संयोजक ई. अरविन्द पाल और प्रभारी जगदीश शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों ने मंत्री दयाशंकर सिंह का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

बनकटी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ई. अरविन्द पाल ने मंत्री दयाशंकर सिंह को विस्तार के साथ 8 दिनोें के प्रतियोगिताओं और विजेताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी की पहल से खेल गांवोें तक पहंुचा, यह सराहनीय पहल है। परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने वालीवाल, दौड, कबड्डी, खो खो, किक्रेट के सफल खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया। खिलाड़ी वंदना यादव, लक्ष्मी यादव, खुशबू, मुस्कान, विनय यादव, अमित, हरिश्चन्द्र चौहान, सोनू, महेश, विकास यादव, अंजली, सलोनी विश्वकर्मा, देवनाथ विश्वकर्मा, नन्दनी आदि को जब ट्राफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।

खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य रूप से पवन कसौधन, अभय सिंह यादव, रघुनाथ सिंह, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सत्यनारायण जायसवाल, विवेकानन्द शुक्ल, रविचन्द पाण्डेय, ब्रम्हानन्द शुक्ल, मो. इकबाल, अरूण कुमार यादव, रमेश अग्रहरि, डा. अनिल मौर्य, संजय चौधरी, अंकित पाण्डेय, उमेश अग्रहरि, राम अछैवर चौधरी, दुर्गेश राव, शान्ती यादव, धर्मेन्द्र उपाध्याय, अशोक मौर्य, खुर्शीद अहमद, आशुतोष पाण्डेय, चन्द्रशेखर, धु्रव नारायण दूबे, महेन्द्र सिंह, हरीराम मिश्र, परमात्मा यादव, राजेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार, सुभाष यादव, शशांकमणि, मुकेश कुमार, हरेन्द्र कुमार मौर्य, हृदय विकास पाण्डेय, अभिमन्यु पाल, कौशल चौधरी, बाबूराम चौधरी, वृजेश यादव, साधूशरण आर्य के साथ ही बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *