सांसद खेल महाकुंभ: जिले पर स्थान बनाने के लिए खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

बस्ती – सांसद खेल महाकुंभ के सातवें दिवस पर आज जायत्री देवी इंटरनेशनल एकेडमी कोठीली के मैदान पर दौड़, खो-खो, कबड्डी, वालीवाल और क्रिकेट का खेल हुआ। बालिका जूनियर कबड्डी में सिसवा बरुआर की टीम विजयी रही, सीनियर बालिका में आदर्श इंटर कालेज salrauwa की टीम विजयी रही, कबड्डी बालक संवर्ग में नेवादा और कोठीली के बीच कल फाइनल मैच खेला जाएगा । वालीवाल में कल फाइनल मैच गोस्वामी तुलसीदास इंटर कालेज और डी0आर0वाई0 मेमोरियल के बीच खेला जाएगा ,क्रिकेट को दोनों सेमीफाइनल आज खेला गया प्रथम सेमीफाइनल जो मुरादपुर और भिरिया के बीच खेला गया , भिरिया के टीम ने निर्धारित 6 ओवर में पहले खेलते हुए 70 रन बनाए और मुरादपुर की टीम को 71 रन बनाकर मैच जीतने का लक्ष्य दिया परंतु मुरादपुर की टीम निर्धारित 6 ओवर 57 रन बनाकर आउट हो गयी। दूसरा मैच तेनुआ और डढ़वा के बीच खेला गया जिसमें तेनुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से जगदंबा सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, दुष्यंत विक्रम सिंह, तारक प्रसाद जायसवाल, बब्बन पाण्डेय, मनीष मिश्र, चंद्रशेखर पाण्डेय, शिवनंदन मिश्र,रमेश विश्वकर्मा, दुर्गेश यादव, शिवम प्रताप सिंह, रमेश चंद्र चौधरी, वीरेंद्र कुमार पांडेय, प्रमोद, विशाल,प्रसून, सुशील, मेराज, प्रियंका सिंह, रजनीश, जवाहर लाल, सुधाकर सिंह, नीरज पांडे, श्रीधर पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *