भानपुर / बस्ती – किसान इंटर कॉलेज में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के आठ दिवसीय प्रतियोगिता का समापन पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद खेल महाकुंभ के ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ल ने बताया कि पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी रविवार को दिन में 12 बजे किसान इंटर कॉलेज भानपुर के खेल मैदान में रामनगर ब्लॉक के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में विशिष्ट आतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह की उपस्थिति में विजेता उपविजेता टीम के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।