हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ रही आगे , लोक सभा चुनाव में महिलाओ के सहारे मिलेंगी सत्ता – मधु पाठक

 

 

अयोध्या l आज जनपद अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा गोसाईगंज विधानसभा में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री शंकरलाल लोधी जी, अम्बेडकर नगर के पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य मा.डॉ हरिओम पांडेय जी, जिला पंचायत अध्यक्षा मा.रोली सिंह जी डॉ अंजू पांडे जी प्राचार्या महिला महाविद्यालय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज मिश्रा जी,सरोज पासवान जी, गोसाईगंज विधानसभा प्रभारी श्रीमती प्रसूनलता सिंह जी, श्रीमती निरूपमा जी के साथ सम्मिलित होकर बहनों को आयोजित भव्य “महिला सम्मेलन” को संबोधित करते हुए जिला शोध प्रमुख मधु पाठक ने कहा कि अब महिलाएं किसी भी कार्य में पीछे नही है l राजनीति में हमको पूरी भागीदारी निभाना है , ग्राम स्तर से लेकर लोकसभा तक का सफर तय करना है l श्रीमती पाठक कहा कि भारत वर्ष में सदियों से माताओं, बहनों का राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है, इस सम्मेलन में मातृशक्तियों की भूमिका महत्वपूर्ण है l हम सब अपनी भूमिका निभाते हुए 2024 में पुनः भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता मोदनवाल जी, अशोक वर्मा जी, राघवेन्द्र पांडे जी,सुषमा मिश्रा,करूणा पांडे, पांचों मंडल की अध्यक्ष,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण एवं हजारों की संख्या में मातृशक्ति की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *