बजाज टू व्हीलर पल्सर मेनिया 2.0 का हुआ स्टंट शो

बस्ती- बजाज टू व्हीलर, 125 स्टाइल जोन, N160 प्रेसिशन जोन का बस्ती में आश्चर्यजनक स्टंट शो, बजाज की नई पेशकश पल्सर N150 का लॉन्च 

बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा अपने अधिकृत डीलर *प्रकाश बजाज* के सहयोग से

बस्ती के ए. पी. एन. डिग्री कॉलेज में कल शाम असाधारण बाइकिंग पल्सर मेनिया 2.0 का आयोजन किया गया.

 जिसमें 2000 से अधिक बाइक किंग प्रेमियों ने भाग लिया

 

 कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव एवं बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर धीरज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया.

 

 पल्सर मेनिया 2.0 में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टंट राइडिंग टीम द्वारा सिग्नेचर स्टंट शो का प्रदर्शन किया गया.

 कार्यक्रम में पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए अपने कौशल को निखारने के लिए स्टंट शो, चैलेंज जोन और स्टंट स्कूल जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया था.

 

 प्रतिभागियों ने अपने बाइकिंग कौशल का भरपूर परीक्षण वहां बनाए गए चलेंगे जोन NS125 स्टाइल जोन,और N160 प्रेसीजन जोन और NS200 ड्रैग रेस में हिस्सा लेकर पूरा किया.

 इसमें प्रत्येक जोन में शीर्ष पर रहने वाले तीन राइडर्स को पल्सर मर्चेंडाइज से पुरस्कृत किया गया.

 

 इस अवसर पर प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रकाश बजाज के एचडी , रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि बजाज का NS125 टू व्हीलर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है

 

 N160 टू व्हीलर अपने सेगमेंट में इंडिया की पहली डबल चैनल एब्स है,NS200 अब डबल चैनल एब्स हो गया है. बस्ती में बजाज के शोरूम प्रकाश ऑटो सेल्स गांधीनगर बस्ती में इन सभी गाड़ियों का टेस्ट राइड किया जा सकता है.

 इसके लिए आकर्षक फाइनेंस वा एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है

 

 कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभूतपूर्व स्टंट शो, तथा

 बजाज ऑटो की नई पेशकश N150 रहा.

 जहां प्रतिभागियों ने रिग्स की मदद से सुरक्षित तरीके से प्रसिद्ध विशेषज्ञों से व्हीली और स्ट्रांपी जैसे स्टंट करना सीखे.

 इस अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर शुभेंदु मिश्रा ने टू व्हीलर की विशेषताओं, सर्विस सुविधाओं व कंपनी की योजनाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *