बस्ती 11 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुवौलिया थाना अंतर्गत बसंतपुर गांव में 4:00 बजे सुबह शौच के निकल लिए निकले 52 वर्षीय पूसई उर्फ करिया गौतम का शवपेड़ से लटकता हुआ मिला।
मिली जानकारी के अनुसार गांव वासियों ने सुबह देखा कि पुसई का शव फंदे के सहारे पेड़ से लटक रहा है उसके बाद कोहराम सा मच गया पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और दुबौलिया पुलिस को तत्काल सूचित किया दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक अंधेड़ पुसई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।