अयोध्या राष्ट्र रंग में कलाकार बिखेर रहे रामायण कालीन चित्रों का चित्रण विद्या कुंड वार्ड में कलाकारों से बातचीत करने पर कलाकारों ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि हम विद्या कुंड वार्ड जहां चारों भाइयों को गुरु वशिष्ठ ने शिक्षा दी थी ऐसे वार्ड में पेंटिंग कर रहे हैं हमारा सौभाग्य है इसी क्रम में राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी का लगातार अयोध्या महानगर के इस कार्यक्रम में दौरा चल रहा है जिसमें राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय कार्य प्रमुख जेपी निरंजन अखिल भारतीय संयोजक सुश्री गुंजन ठाकुर राष्ट्रीय सहसंयोजक अभिनवदीप लगातार अयोध्या में कैंप किए हुए हैं विद्या कुंड वार्ड में हो रहे इस चित्रण से सामान्य जनमानस में उत्सुकता का विषय बना हुआ है वहीं साकेत महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के शिक्षार्थी वालंटियर के रूप में लगे हैं
वही लगातार अयोध्या के गणमान्य लोग विभिन्न महाविद्यालय से शिक्षक चित्रकारी का का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं इस अवसर में चित्रकला विभाग की अध्यक्ष कुमुद सिंह साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर नागेंद्र सिंह अन्य लोगों ने अवलोकन किया । कार्यकम संयोजक शिवम मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम का समापन 12 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमें कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री श्री अमन मिश्रा महानगर संगठन मंत्री अंकित दीक्षित दुर्गेश तिवारी सत्यम मनस्वी पांडे ऋषिजा उपाध्याय अश्विनी मौर्य प्रियांशु आकाश जी अयोध्या धाम पेज के प्रमुख अभिषेक पांडेय भी रहे ।