42 वें रामायण मेला की बैठक संपन्न।

 

अयोध्या मणिराम दास छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास जी की अनुमति से रामायण मेला समिति अयोध्या के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत कमलनयन दास जी की अध्यक्षता में 42 वें रामायण मेला की बैठक संपन्न हुई। जिसमे रामायण मेला की अवधि 4 दिवस से बढ़कर 6 दिवस किया गया जिसमे दिसंबर 2023 में 10 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक चलने वाले राम बाजार एवं रामायण मेला दिनाक 14दिसंबर से 19 दिसंबर तक रामायण मेला की तैयारियों को लेकर वृहद चर्चा हुई समिति के संरक्षण मंडल में जगद्गुरु श्री राघवाचार्य जी को एवम जगतगुरू रामदिनेशाचार्य जी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया एवम मंत्री पद पर शरद चंद्र कपूर जी को चयनित किया गया ।
रामायण मेला समिति के संरक्षक डॉ निर्मल खत्री ने कहा राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या की संस्कृति एवं वैभव को विश्व स्तर पर ले जाने में रामायण मेला को बृहद एवं विस्तार रूप इस वर्ष प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रामायण मेला के अवसर पर प्रकाशित होने वाली पत्रिका ” तुलसी दल ” मे इस वर्ष रामायण मेले कि अयोध्या के विकास मे चार दशकों रही भूमिका तथा अयोध्या धाम के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्त्व के सभी प्रमुख स्थानों पर विशेष प्रकाश डालने का प्रस्ताव है। नगर विधायक वेद गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक समस्त सहयोग प्रदान किया जाएगा।
वही महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने राम कथा पार्क 10 दिवसीय निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं नगर निगम अयोध्या की तरफ से प्रदान करने की घोषणा की। समिति ने यह निर्णय भी लिया रामायण मेला की समस्त कार्य प्रक्रिया टेंडर द्वारा निर्धारित की जाएगी तथा शीघ्र ही इसके टेंडर का प्रकाशन किया जाएगा जिससे रामायण मेला कार्यक्रम के पूर्व ही समस्त प्रक्रियाएं समय से पूर्ण की जा सके।‌ समिति के मंत्री रहे स्वर्गीय सरदार महेंद्र सिंह जी के लिए शोक प्रकट किया गया । समिति की बैठक में मुख्य रूप से रामायण मेला समिति कार्यकारी अध्यक्ष कमलनयन दास,उपाध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण, संरक्षक डाक्टर निर्मल खत्री ,महामंत्री वीएन अरोरा ,कार्यकारी महामंत्री कमलेश सिंह मंत्री नागा राम लखन दास ,शरद चंद्र कपूर शैलेंद्र मोहन मिश्र (छोटे ) एस.एन. सिंह ,कार्यालय मंत्री नंदकुमार मिश्रा पेड़ा महाराज, श्री निवास पोद्दार , विधायक वेद गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी , संयोजक आशीष मिश्रा एवम मंत्री उमेश श्रीवास्तव एवम अवधेश अग्रहरी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *