पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए समय-सारिणी निर्धारित 

बहराइच 03 अक्टूबर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षण संस्थाओं में अध्य्यनरत पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु शासन द्वारा समयसारिणी के अनुसार शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटा तैयार की कार्यवाही 19 दिसम्बर 2023 तक पूरी की जानी है।

श्री कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि के सत्यापन की कार्यवाही को 22 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किया जाना है। निर्गत समयसारिणी के अनुसार छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। श्री कुमार ने बताया कि शासन द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा करने की अन्तिम तिथि 08 जनवरी 2024 तथा शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने तिथि 11 जनवरी 2024 निर्धारित है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *