स्वच्छता अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली

 

बस्ती। जिले के विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत कौड़ीकोल के परिषदीय विद्यालय से स्वच्छता अभियान हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान रणजीत एवं प्रधानाध्यक्ष दुर्गावती देवी द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद शकील रहे।

इस दौरान सड़कों की सफाई करते हुए एवं नारा के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इससे पूर्व विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया साथ ही भी कराया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद शकील ने कहा कि लोगों को साफ सफाई के महत्व को समझना होगा। बिना सहयोग के स्वच्छता का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने कूड़ा करकट को निहित स्थानों पर में डाले जाने की अपील किया।
नेहरू युवा केंद्र से एनवाईवी प्रभारी अरूण कुमार, वरिष्ठ सहायक अध्यापक शिवशरन, एवं सहायक अध्यापिका नेहा सफाई कर्मचारी राम जनक, घनश्याम एवं भगवान दीन सहित कई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *