रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। शहर के धरना स्थल पर करीब एक माह से चल रहा दुसाध समाज पार्टी का धरना शनिवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। दुसाध जाति के लोगों के लिए जिला प्रशासन ने तीनों तहसीलों में टीम का गठन करने का भी निर्देश दिया है।
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बताया कि दुसाध समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय राज पासवान से हुई बातचीत के बाद दुसाध जाति के लोगों ने अपना आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है। डीएम ने तीनों तहसीलों में टीमों का गठन कर दुसाध समाज के लोगों का जांच करने का निर्देश दिया है। जांच के बाद जो वास्तविक लाभार्थी होगा उसको जल्द प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लालचंद दुसाध, शशिकांत, राजेश, राम कमल आदि लोग मौजूद रहे।