अयोध्या के पूज्य संतों महंतों के हाथों सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात – राजेश महाराज

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या l भगवान् श्री राम जी की नगरी अयोध्या में धर्म के कार्यो में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने वाले श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धरमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज को अयोध्या के संत महंत की परंपरा को निभाने को लेकर सम्मानित किया गया है जिसमे अयोध्या के धर्मगुरुओं ने श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धरमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज का माला पहनाकर , अंग वस्त्र भेट कर स्वागत सम्मान किया गया । अयोध्या के संतों महंतों / धर्म गुरुओं ने कहा कि राजेश पाण्डेय जी महाराज के द्वारा सामाजिक , धार्मिक जगरूकता का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिसके चलते आज अयोध्या के सभी प्रमुख धर्म गुरुओं ने जानकी घाट बड़ा स्थान मंदिर में माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत सम्मान कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया l श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धरमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज का प्रमुख धर्म गुरुओं द्वारा स्वागत सम्मान करने के बाद श्री पाण्डेय ने किया कहा कि मेरे द्वारा लगातार सामाजिक कार्यकर्मो मे , माँ सरयू जी की आरती , दीन दुखियों की सेवा , धर्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के कारण आज हमारे पूज्यनीय संतो महंतों द्वारा मुझको जिस तरह से सम्मानित किया है मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है l इस अवसर पर महंत जनमेजय शरण , महंत माधव दास , महंत कृपालु महाराज , महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य , हेमंत कृष्ण कुमार दास हनुमानगढ़ी , वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , पूर्व मंत्री तेज नारायण उर्फ पवन पांडे , महंत सर्वेश्वर दासमैथिलीशरण , महंत सर्वेश्वर दास रामानुजाचार्य , महंत राम लखन दास , महंत मैथिलीशरण सहित कई अन्य संत महंत मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *