बस्ती 27 सितंबर शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं जे०एस०एस०कौशल प्रशिक्षण हरैया‚के संयुक्त तत्वावधान में मण्डल स्तरीय एकदिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन पूर्वान्ह 10:30 बजे से स्थान- जे०एस०एस०कौशल प्रशिक्षण हरैया ‚बस्ती में किया जा रहा है। उक्त मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। जिसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता– इंटरमीडिएट, स्नातक, आई. टी. आई. व पालिटेक्निक उत्तीर्ण है। उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष तक (वर्ग- पुरुष – महिला दोनो) अपेक्षित है । इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा।