अनुराग लक्ष्य, 26 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
मुम्बई की ट्रैफिक माशाअल्लाह, कब कहां क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। मिली जानकारी के अनुसार ठाडे के मुम्ब्रा बाई पास रोड़ पर चलती कार में अचानक आग लग गई। लेकिन शुभ समाचार यह है कि उस कार में सफर कर रहे सभी सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
ठाडे के नगर निकाय अधिकारियों ने यह सूचना दी।
स्थानीय नगर निकाय के आपदा प्रबंधन परकोष्ट के परमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना रात के करीब 10 बजे मुंब्रा बाईपास रोड़ पर हुई थी। यह हादसा तब हुआ जब परिवार के सदस्य ठाडे शहर की तरफ जा रहे थे। अचानक कार में आग लग गई जिसके कारण पूरी कार धू धू करके जलने लगी और देखते ही देखते पूरी कार जल गई। कर में बैठे दो महिलाएं, दो पुरुषों, के साथ तीन बच्चों को कार से बाहर निकाला गया और वो सुरक्षित हैं। आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं लग पाया है।