छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के मंच में “लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” सम्मान से सम्मानित हुए…… राम रतन श्रीवास “राधे राधे”

******************************

[बिलासपुर छ.ग.]:: छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सातवां प्रांतीय सम्मेलन 2023 छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित दिनांक 23 एवं 24 सितंबर 2023 को रायपुर के बेबीलोन होटल में माँ सरस्वती वन्दना, छत्तीसगढ़ राज गीत के साथ भव्य कार्यक्रम में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में, छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया मुख्य अतिथि, राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार पाठक, राजभाषा आयोग सचिव डॉ अनिल भतपहरी, डॉ देवधर महंत, पद्मश्री मीर अली मीर, विजय, छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से आए हुए अलग-अलग विधाओं के प्रख्यात साहित्यकार विद, लोक कलाकार , छत्तीसगढ़ राज्य के भाषा विद, आदि इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में राम रतन श्रीवास “राधे राधे” को अखंड कृष्णायन काव्यार्चन में श्रीमद्भागवत पुराण में से श्री कृष्ण द्वारा स्वर्ग में वासुदेव को महाभारत युद्ध एवं अभिमन्यु वध का वृत्तांत सुनाया जिसे पद्य रूप में लिखने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए पंकज प्रियम के सहयोग से “लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” बनाया जिसे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा कार्यक्रम में उपरोक्त अतिथि के कर कमलों से स्मृति चिन्ह , सम्मान पत्र, मेडल, एवं बेच पहनाकर “लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” द्वारा दिए गए सम्मान से सम्मानित किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया की “राधे राधे” छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला के पिसौद गांँव में एक साधारण परिवार में जन्मे। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के विद्युत सामान्य विभाग में कार्यरत है। विभिन्न साहित्यिक मंचों के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (भारतोदय लेखक संघ, नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव अयोध्या, महात्मा बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव गया, जमशेदपुर साहित्य महोत्सव टाटानगर, भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, शारदा पीठ अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव सहित दर्जन भर एवं राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच के महामंत्री के रूप में शामिल) इन्हें विभिन्न साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें- कोरबा मितान सम्मान, श्रीराम सम्मान, कबीर कोहिनूर सम्मान, छत्तीसगढ़ भाषा भूषण सम्मान , महात्मा बुद्ध रत्न सम्मान, छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, अटल सम्मान , हर घर तिरंगा सम्मान, हिन्द शिरोमणि सम्मान, काव्य श्री हिन्दुस्तान सम्मान, विद्यापति सम्मान, कालीदास सम्मान, अमृत गौरव सम्मान सहित शतक सम्मान मिल चुके हैं। श्री राम भारतवर्ष खंड काव्य -१ , ग्लोबल साहित्य मंजरी जैसे काव्य संग्रह के संपादक भी है। “राधे राधे” के इस उपलब्धि पर सभी समाजिक, पारिवारिक, स्नेह जनों, के द्वारा बधाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सब श्री राधे जी की असीम कृपा से एवं यह उपलब्धि देश के नाम पर किया और सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *