संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय सुंदरगंज बाजार में दस दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन सार्वजनिक उत्सव कमेटी बाघराय के द्वारा किया जा रहा है जिसमे गणेश पंडाल गणपति बप्पा मोरया जैसे नारो से गूंजयमान है और श्रीमद्भागवत की कथा का प्रवचन सर्वेश मनि महराज के द्वारा किया जा रहा है जिसमे भक्तो को भारी भीड जा रही है इस मौके पर यश केशरवानी, उत्तम पाल सूरज गुप्ता, विनय केसरवानी शुभम केसरवानी अभिषेक विश्वास, पण्डु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।