बस्ती। 23 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला मार्ग कोइलरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। शनिवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शाम पांच बजे शव को अयोध्या-बस्ती नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम कर दिया। जिससे कुछ मिनट तक नेशनल हाईवे जाम रहा।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को यथासंभव आर्थिक मदद दिलवाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया इसकी संबंध में मुकदमा सुबह में दर्ज किया गया था जिस पर उचित कार्रवाई की जा रही है। आपको बताते चलें कि हादसे के बाद उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां से घायल मां-बेटे को गंभीर अवस्था में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई किस परिजन आक्रोशित हो गए और नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए हाईवे को जाम किया।