बस्ती 22 सितंबर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उ0नि0 शशि शेखर सिंह चौकी प्रभारी बडेवन मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 305/23 धारा 147/148/342/323/504/506 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती से संबंधित 05 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 मे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए आज न्यायालय भेजा दिया गया है। वादी मुकदमा आयुष पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय सा0 हृदयीजोत थाना नगर द्वारा दिये गये लिखित प्रा0 पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विनय पाठक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अक्षय प्रताप सिंह पुत्र विनय सिंह सा0 पिपरा गौतम थाना नगर जनपद बस्ती,अभिषेक मिश्रा उर्फ बंटी मिश्रा पुत्र प्रभाकर मिश्रा सा0 गौरा गणेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती हिमांशु शुक्ला पुत्र जनार्दन शुक्ला सा0 भलवारिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती,अनमोल सिंह उर्फ राणा विजय सिंह पुत्र रणधीर सिंह सा0 पिपरा गौतम थाना नगर जनपद बस्तीराकेश कुमार पुत्र सुखराम चौधरी सा0 गणेशपुर (रामपुर) थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती शामिल है। इनका आपराधिक इतिहास भीरहा है मुकदमा दर्ज करने के बाद इन्हें तत्परता के साथ तलाश कर रही थी।