रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ* के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंश* मय टीम द्वारा शहर खलीलाबाद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सड़क के पटरियों पर अवैध अतिक्रमण को हंटाने का निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज दिनांक 20.09.2023 को प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा मेहदावल बाईपास से मधुकुंज तिराहा सहित अन्य स्थानों पर सड़क पर फैले हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही जो वाहन सड़क पर खड़े पाए गए उनका नियमानुसार चालान किया गया । लोगों को सड़की की पटरियों पर पुनः अतिक्रमण न करने हेतु कड़ी चेतावनी भी दिया गया । इस दौरान हे0का0 गिरिजेश यादव, हे0का0 आनंद मोहन, हे0का0 अजय राय, हे0का0 अयोध्या साहनी आदि मौजूद रहे ।