डुमरियागंज नगर पंचायत के रामनगर वार्ड में धूमधाम से मनाया गया गणेश पूजन

 

 

डुमरियागंज। सिद्धार्थनगर

जिले में चारो तरफ गणेश स्थापना की रौनक नजर आ रही है,वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के युवा पीढ़ी गणेश चतुर्थी को विशेष मानते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। इसी क्रम में डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र के रामनगर वार्ड में नगर के कुंवर साहब श्रीवास्तव के घर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा का शुरुआत विधि विधान से हुआ है। मंगलवार को प्रथम दिन गणेश पूजन मैं डुमरियागंज इओ महेश प्रताप श्रीवास्तव भी शामिल हुए।गणेश पूजन का शुभारंभ पुजारी अर्जुन मिश्रा ने विधि विधान से किया।गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है पौराणिक कथा के मुताबिक भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म ​हुआ था और इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव के दिन लोग उन्हें अपने घरों में लेकर आते हैं और विधि-विधान से 11 दिनों तक उनका पूजन करते हैं।
गणेश पूजन को सेलिब्रेटी से लेकर आम जनता तक सभी बहुत ही धूम-धाम से मनाते है।हर तरफ इसकी रौनक देखी जा सकती है। जगह-जगह पंडालों से लेकर लोगों के घरों से गणपति बप्पा विराजमान रहते है। गणेश पूजन के दौरान महंथ महंथ मिश्रा महेंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संकटा प्रसाद, राजेश यादव, उदय राज, आभा श्रीवास्तव, अभय, अनुष्का, शिक्षा, अंशी, प्रकाश जायसवाल अंबर, क्रिस्टी श्रीवास्तव, रिंकू जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *