संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़। खेल स्टेडियम में आज स्वर्गीय निशांत कुमार शुक्ल स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मैच में प्रतापगढ़ स्टेडियम एमकेबी की टीम ने पवन स्पोर्टिंग क्लब कौशांबी को संघर्षपूर्ण मैच में चार- तीन से हराया। पहले हाफ में तीन-एक से पिछड़ने के बावजूद प्रतापगढ़ स्टेडियम की टीम ने सेकंड हाफ में लगातार तीन गोल करके मैच को अपने पाले में कर लिया और अंत तक बढ़त बनाए रखा। प्रतापगढ़ टीम के कप्तान आस्तिक प्रताप सिंह ने दो, कादिर एवं अनवर ने एक-एक गोल किए तथा कौशांबी टीम के कप्तान विवेक ने दो गोल किए। दूसरे क्वार्टर मैच में बटहा स्पोर्टिंग क्लब ने प्रतापगढ़ स्टेडियम बी को चार-शून्य से पराजित किया।बटहा टीम के जाहिद एवं फरहन ने दो-दो गोल किए। तीसरा क्वार्टर मैच मऊआइमा एवं हुकुम स्पोर्टिंग क्लब भुलियापुर के बीच खेला गया जिसमें मऊआइमा की टीम चार-शून्य से विजयी रही। मऊआइमा टीम के हमजा ने दो गोल तथा मूसा एवं आउफ ने एक-एक गोल किए। चौथा क्वार्टर मैच झूॅसी स्पोर्टिंग क्लब प्रयागराज एवं व्हाइट हाउस क्लब भुलियापुर के बीच समाचार लिखे जाने तक खेला जाता रहा। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी अनिल कुमार शुक्ल एवं प्रशांत देव शुक्ल ने किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशांत देव ने कहा कि खिलाड़ी हार- जीत के साथ ही खेल को खेल भावना के साथ खेलें क्योंकि खेल से सहयोग एवं सामाजिक सौहार्द बढ़ता है। खेल से ही मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्य संजीदा होते हैं जो कि एक सभ्य समाज के लिए नितांत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा की खेल के माध्यम से ही हम सभी स्वर्गीय प्रशांत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। कार्यक्रम के आयोजक निशांत शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एमडीपीजी के जन सूचना अधिकारी डॉ सी एन पांडे, हरीश सिंह, विश्वास सिंह, शोएब अहमद, प्राची पांडे, हिमांशु शुक्ला आदि उपस्थित रहे। पप्पू (रमेश जानी), अखिलेश प्रताप सिंह, रोमी, विकास कुमार एवं सौरभ ने निर्णायक की भूमिका निभाई।