गुरुकुलम के तत्तावधान में संस्कार कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

संवाददाता -रवि प्रकाश पाण्डेय

करहिया सघन में श्री राम जानकी गुरुकुलम के तत्वावधान में विवेक पांडे विकल के संयोजन में तथा श्री राम जानकी गुरुकुलम के संस्थापक आचार्य बृजेश पाठक के आयोजन में बुधवार को
संस्कार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा अधिष्ठाता कला संकाय सिद्धार्थनगर विश्व विद्यालय कपिल वस्तु विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ यशवंत यादव सहायक प्रोफेसर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु विशिष्ट अतिथि अनिल जायसवाल इटवा की उपस्थिति में सात कवियों की संगोष्ठी ने कार्यक्रम को गति प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म देव शास्त्री ने किया।संघ शील झलक शिवसागर, प्रीति लता, अमलेन्दु शुक्ल कृष्ण कुमार शुक्ल ने अपने कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को विभिन्न सामाजिक संदेश दिया। गुरुकुल के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन एवं पौराणिक मंगलाचरण का पाठ कर आगंतुकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री, आचार्य अवधेश कुमार पाठक, संजय मिश्र नि.जिला महामंत्री संगठन हिन्दू युवा वाहिनी जनपद सिद्धार्थनगर , आनन्द छापड़िय, शम्भूनाथ सोनी, देवीलाल सोनी, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , मंटू जायसवाल , विनय कुमार पाठक मंडल अध्यक्ष भाजपा भनवापुर , गणेश प्रसाद विश्वकर्मा मंडल महामंत्री भाजपा भगवानपुर , श्यामलाल यादव , रामसुभग वर्मा, अनिल चौबे, कनिकराम वर्मा , चन्द्रिका प्रसाद मौर्य , डाक्टर पूरन त्रिपाठी , अशोक कुमार त्रिपाठी सैकड़ों लोगो की उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *