मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे का दावा, दो साल में मुंबई की सड़कों का होगा काया कल्प

अनुराग लक्ष्य, 29अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुंबई संवाददाता ।
यूं तो मुंबई शहर अपने आप में एक अनोखा और खूबसूरती का एक जीता जागता नमूना है जो सबका मन मोह लेने की ताकत रखता है सड़कों और पार्कों का तो कोई जवाब नहीं। लेकिन इधर जबसे मेट्रो के काम में तेजी आई है तो जगह जगह सड़कें ज़रूर कहीं कहीं गड्ढों में तब्दील हुई है।
इसी मुहिम में सड़कों के नवीनी करड को लेकर शिंदे सरकार ने नया कदम उठाया है। जिससे मुंबई की सड़कों के नवीनी करड़ के साथ साथ मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सके। जो अगले दो साल तक इस कार्य को करने की योजना तैयार कर ली गई है।
मुंबई की एक जनसभा में बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने जनता से यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार मुंबई शहर की कंकरीटी करड़ का काम अगर पूरा हो गया तो सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान नहीं जातीं।
मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दो, ढाई साल में मुंबई की सड़के गड्ढा मुक्त होकर अपने आप में एक उदहारण होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *