अयोध्या l २७ अगस्त भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता बादी की महापंचायत दिनांक 06/09 /2023 एवं 07/09/ 2023 को मथुरा में महापंचायत बैठक होगी l अतः किसानों से अनुरोध है कि इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर किसानों के हित में बैठक में संपन्न करना है l यह सूचना भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयताबादी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार तिवारी ने दिया इस अवसर पर अनुपम गुप्ता महानगर अध्यक्षअयोध्या, दिनेश कुमार मौर्य, चंद्रभान सिंह , राम गुलाम , रामकेवल गौतम , परशुराम यादव, माया देवी , दीपाली और नरेंद्र कुमार तिवारी भारती किसान यूनियन राष्ट्रवादी राष्ट्रीयता प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे l