संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय। साहित्यिक संचेतना मंच के संरक्षक एवं कवि अमरनाथ शुक्ला गांव गलगली के निधन पर क्षेत्रीय कवियों ने गहरा दुख जताया है आज साहित्यिक संचेतना मंच की शोकसभा में अध्यक्ष राममूर्ति अज्ञ ने कहा कि जीवन भर अपनी रचनाओं के माध्यम से शुक्ला जी ने समाज में जागरूकता लाने एवं समाज को जोड़ने का कार्य किया है उन्हें हमेशा याद किया जाएगा उनका समाज के प्रति किया गया त्याग हमेशा याद रहेगा हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक थे,,,,,इस मौके पर लालप्रतापसिंह तेजबहादुरसिंह इंद्रकुमार इंदु आशुतोष मिश्र कमलेश पांडे उमानरायण सुभाष चन्द्र यादव रामनरेश रजत दुबे नितिनसिंह आदि मौजूद रहे।