छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए

*बस्ती 26 अगस्त जनपद बस्ती
मेप्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा GGIC बस्ती में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 26.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती भाग्यवती पांडेय द्वारा GGIC जनपद बस्ती में इनर व्हील क्लब के तत्वाधान में उपस्थित सभी छात्राओं को भारतीय दण्ड विधान में महिला संबंधी कानून की जानकारी, पाक्सो एक्ट, दहेज अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे-1090 वीमेन पावर लाइन,1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा,साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 तथा थाने का सी0यू0जी0 नंबर देकर जागरूक किया गया तथा उपस्थित सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये तथा अपराध के प्रति बिना किसी से डरे आवाज उठाने हेतु अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *